कुरूद। ग्राम पंचायत नारी के 6 पंचो ने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के समक्ष भाजपा का दामन थाम लिया । विधायक निवास में अजय चन्द्राकर ने सभी पंचों का स्वागत करते कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस के नकारात्मक भावों को जनता के सामने पेश करें। भाजपा को पुन: मजबूत करें। इस अवसर पर भाजपा सिर्री मंडल के प्रभारी भानु चन्द्राकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुरराम साहू एवं कुलेश्वर बांसकर ने भाजपा का बैच एवं अभिनंदन पत्र से स्वागत कर भाजपा प्रवेश कराया |