स्व .डाँ. ठाकुर की सेवा अनंत व चिरस्थायी रहेगी

764

पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

धमतरी | कोरोना काल में  डॉक्टर फ्रंट लाइन की भूमिका निभा रहे है| वे अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगो को जिन्दगी प्रदान करने निस्वार्थ भाव से जुटे है | सोरिद बरपारा सिहावा निवासी डाँ रमेश ठाकुर कोरोना संक्रमित होकर एम्स रायपुर में जिन्दगी -मौत के संघर्ष में अपने जीवन की जंग हार गये |

उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नगर निगम के पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि एम. डी. मेडिसिन के रूप में कोरोना रक्षक स्व. डाँ ठाकुर क्षेत्र की जनता के मसीहा थे | उनका भौतिक शरीर का त्यागना अपूर्णीय क्षति है  लेकिन चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने एवं इस क्षेत्र में  की गई उनकी  सेवा हमेशा शाश्वत, अनंत व चिरस्थायी रहेगी|