बिना मास्क लगाए 14 वाहन चालकों पर कार्यवही

702

कुरूद। वायरस संक्रमितों के चलते पुलिस विभाग द्वारा शनिवार को जागरूकता अभियान के साथ बिना मास्क के 14 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही किया गया, मौके पर ही बिना मास्क वालो को मास्क वितरण के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क का अनिवायर्ता उपयोग करने समझाईश दी गई.विदित हो कि कुरूद पुलिस द्वारा लगातार जुलाई माह से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक करने के मद्देनजर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसे ध्यान में रखते हुए जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है. जानकारी मिल रही है कि जुलाई माह में लगभग 200 लोगों में बिना मास्क और दुकानों पर कार्यवाही की गई जिसमें लगभग 20000 के अथर्दड वसूले गए हैं. उसी प्रकार शनिवार को कुरूद पुलिस ने दोपहिया वाहनों और बिना मास्क घूमने वाले 14 लोगों पर पुराने की कार्यवाही करते हुए 14 सौ रुपए का अर्थदंड वसूला है. ज्ञात हो कि कुरुद नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बीते दिनों मेघा, मगरलोड में नए केस सामने आए है, फिर भी आम लोगों द्वारा इस बीमारी की गंभीरता को ना समझते हुए नगर में बिना मास्क के घुमते देखना


रहे हैं, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही कर लोगों से अर्दड लेते हुए मास्क पहनने की समझाईश दी जा रही है. प्रशासन इस वैश्विक महामारी को कुरूद नगर तथा क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रबंध किए जा रहे हैं. अभी भी नगर तथा क्षेत्र के नागरिकों में जन जागरूकता का अभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनता अब तक जागरूक नहीं हो पाई है, जिसके चलते ही कुरूद ब्लाक के कुछ गांव में कोरोना का संक्रमण आ चुका है. अगर जनता जागरूक नहीं हुई तो बड़ी जल्द ही कुरुद क्षेत्र में भी कोरोना विस्फोट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. नगर पंचायत प्रशासन द्वारा हालांकि सभी दुकाने 6 बजे बंद करने का निर्णय तो ले लिया है और दुकानें 7 बजे 8 बजे तक बंद हो रही है जिस ओर पंचायत प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. जिसका बदस्तूर फायदा उठाने का कार्य नगर के व्यापारी खुले रूप लेकर रहे हैं. देखने में आ रहा है कि दुकानों में भारी भीड़ रहती है, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह उल्लंघन हो रहा है. मास्क भी पहने लोग नहीं दिखाई दे रहे हैं जोकि कोरोना नियमों का खुला उल्लंघन है. रोकने के लिए शासन प्रशासन को कोई कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है. वही पुलिस विभाग अर्थदंड की कार्यवाही और निश्चित रूप सराहनीय कार्यक्रम रहा है जिसकी जानकारी एवं जागरूक लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है. कुरुद थाना प्रभारी गगन बाजपेई ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मास्क नहीं लगाने वालों पर चलानी कार्यवाही की गई है.