नई बाइक लेकर घर जा रहे थे हुआ सड़क हादसा 108 मौके पर पहुँचकर किया प्रथमिक उपचार

601

धमतरी |  शाम 4.30 बजे डोमा गुजरा के पास कार और बाइक की आपस मे भिड़ंत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार नई बाइक लेकर जा रहे पीपरछेड़ी निवासी त्रिलोकी साहू उम्र 20 वर्ष, हलेश साहू 19 वर्ष धमतरी से पीपरछेड़ी जा रहे थे इसी बीच भाखरा से धमतरी की ओर कार क्रमांक सीजी 04 सी एस 9300 आ रही थी आपस मे भिड़त हुई जिससे नई सोल्ड गाड़ी चकनाचूर हो गई और बाइक सवार में त्रिलोकी को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई जिससे पैर का निचला हिस्सा काम नही कर रहा है और हलेश को सामान्य चोट आई मौके पर भखारा 108 एम्बुलेंस कर्मचारी एवन और कोमल ने उपचार करते हुए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती किया |