डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के जन्मदिन पर ग्राम रत्नाबाँधा के स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण

576

धमतरी |  भारतीय जनसंघ के संस्थापक महान शिक्षा विद, विचारक हम सबके प्रेरणा स्रोत डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के जन्मदिन के अवसर पर आमदी मंडल के ग्राम रत्नाबाँधा में स्कूल प्रागण में वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उसके बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्प माल्यार्पण करके मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामू रोहरा जी के कहा की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार के साहसी गृहमंत्री अमित शाह जी ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370, 35A समाप्त कर दिया | यह स्वतंत्र भारत में कश्मीर पर मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय था ,और कश्मीर पर से जिस धारा की समाप्ति के लिए हमारे पितृ पुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अपना बलिदान दिया था ,और हम जो कार्यकर्ता कश्मीर के लिए नारा लगाते थे “जहां बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है” जो कश्मीर हमारा है वह सारे का सारा है।

यह नारा आज साकार हो गया है।और उस धारा 370 और 35A पर गृहमंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त 2019 को आखरी कील ठोक दी तथा कश्मीर से इन धाराओं को समाप्त नरेंद्र मोदी सरकार ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की । इस कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के उपलब्धियों को पत्रक वितरण के माध्यम से जन जन तक पहुचा कर मोदी जी के जनकल्याण कारी योजना की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमदी मंडल महामंत्री कीर्तन मीनपाल,सरपंच शंकर नेताम ,पूर्व सरपंच रामभागवत मीनपाल विनय पद्मवार, जयंत सेन, रामसिंग मंडावी,त्रिभुवन यादव,किरण मीनपाल,दामिनी साहू, ऋतुराज सेन,अंजनी मीनपाल,जोहान मीनपाल, राजकुमार तिवारी,तेजनारायण मीनपाल,रामेश्वरी मीनपाल ,नोहर मीनपाल,पंचराम ध्रुव,भगवान सिंग साहू,आशीष मीनपाल ,अमर नाथ साहू,आदि कार्यकर्तागण उपस्थिति थे।