निरीक्षक ,सहायक उप निरीक्षक ,प्रधान आरक्षको का तबादला

573

धमतरी। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने तबादला आदेश जारी किया है ।जिसमें पांच निरीक्षक 4 सहायक उप निरीक्षक सहित 25 प्रधान आरक्षक शामिल है। इसमें खास बात यह है कि अभी जोरातराई रेत खदान मामले के बाद कुरूद थाने के टीआई विपिन लकड़ा को सिहावा थाना भेजा गया है उनके बदले अभी हाल ही में मगरलोड गए गगन बाजपेई को लाया गया है। तबादला सूची के अनुसार टीआई गगन वाजपेई को मगरलोड से कुरूद, विपिन लकड़ा कुरूद से सिहावा, संतोष मिश्रा सिहावा से नक्सल सेल ऑपरेशन, विनोद कतलाम खलारी से मगरलोड, दिनेश कुमार को पुलिस लाइन से खलारी भेजा गया है ।एएसआई गोवर्धन सिंह ठाकुर को केरेगांव से भखारा, प्रकाश नाग को चौकी बीरेझर से केरेगांव, देवनाथ सिन्हा को बोराई ,कमल चंद सोरी कुरूद से चौकी बिरेझरभेजे गए हैं। प्रधान आरक्षक कमल नारायण साहू को भखारा से नगरी, सुरेश नंद कोतवाली से मगरलोड, वीरेश तिवारी कुरूद से केरेगांव, अनिल यदु कुरूद से कोतवाली, तान सिंह साहू अर्जुनी से केरेगांव, चिंताराम कुरूद से सिहावा, दारा सिंह चौकी बिरेझर से खल्लारी, टीका राम चौकी करेली बड़ी से कुरूद, जामवंत देशमुख मगरलोड से पुलिस लाइन, सुखचैन साहू पुलिस लाइन से भखारा, ईश्वर ठाकुर केरेगांव से चौकी करेली बड़ी ,नरेश साहू रक्षित केंद्र से अर्जुनी, कांतिलाल साहू रक्षित केंद्र से कोतवाली ,सुनील निर्मलकर चौकी बिरेझर से रक्षित केंद्र, राकेश साहू रक्षित केंद्र से कुरूद, बुंदेल सिंह लाइन से कुरूद ,पालूराम रक्षित केंद्र से भखारा भेजे गए हैं।