हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र महापौर विजय देवांगन द्वारा वितरण

526

गरीब परिवारों का सपना साकार करने
धमतरी | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र महापौर विजय देवांगन द्वारा वितरण किया गया साथ में उपस्थित लोक निर्माण विभाग सभापति राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग सभापति केंद्र कुमार पेंदरिया, सामान्य प्रशासन विभाग के सभापति राजेश पांडे, पार्षद सविता कंवर , लुकेश्वरी साहू,सरिता असाई, सोमेश मेश्राम, दीपक सोनकर , कमलेश सोनकर, सूरज गहरवाल, होमशंकर हिरवानी, उपस्थित हुए ।