धमतरी कलेक्टर रजत बंसल ने एक अपील धमतरी के नागरिको से की है जाने उन्होंने क्या कहा

508

धमतरी |  जो व्यक्ति बाहर से विशेष कर जो अन्य राज्यों से आ रहे है उनकी सही तरीके से ट्रैकिंग हो पाए,उनको क्वारंटाइन में रहने के निर्देश है उनका कड़ाई से पालन हो ऐसी  ही कई बातो को लेकर धमतरी कलेक्टर रजत बंसल ने एक अपील धमतरी के नागरिको  से की है जाने उन्होंने क्या कहा –