कोरोना को समूल नष्ट करने ,खड़ा करना होगा जन अभियान – रंजना साहू

549

धमतरी– वैश्विक महामारी कोरोना पूरे देश में अपना पैर पसार चुका है। शहरों में जिस तीव्र गति से यह फैला है, उसकी विभीषिका गांव तक भी दहशत के रूप में पहुंच चुकी है। ऐसे में क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू ने जन जागृति की मिसाल पेश करते हुए गांव  को  ट्रेस करने के लिए अभियान चलाना शुरु कर दिया है। इसके तहत ग्राम बोडरा (डी) के प्रत्येक घरों को सेनीटाइज करते हुए इस महामारी से बचाव हेतु

सामाजिक दूरी तथा लॉक डाउन से संबंधित सभी संहिता का पालन करने के बातों से अवगत कराया गया। गौरतलब है कि इस अभियान की अगुवाई गांव के सरपंच उर्वशी भगत यादव द्वारा किया गया। सरपंच श्रीमती यादव ने बताया कि विधायक के आह्वान पर आज गांव के प्रत्येक घरों को कीटाणु नाशक रासायनिक तत्वों से सेनेटाईज करते हुवे स्वच्छता के लिए लोगों को तैयार करने की जिम्मेदारी गांव के प्रत्येक युवकों को दी गई, गौरतलब है कि इस गांव में प्रथम दौर में ही लाँकडाऊन के पूरे नियमों का अनुपालन किया था, इस अभियान की विशेष बात यह

रही कि सेनेटाईज के दरमियान विधायक श्रीमती रंजना साहू स्वयं उपस्थित रही इस कार्य में लोगों को स्वयं आगे आकर भाग लेने के लिए प्रेरित कर रही थी। साथ ही अनेक जगहों पर तो वे स्वयं इस कार्य मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है । श्रीमती साहू ने एक चर्चा में कहां की शहर में तो ऐसे कार्यों के लिए समस्त संसाधन उपलब्ध रहते हैं किंतु किसी न किसी रूप में गांव में हम सब ऐसे कार्यों से वंचित हो जाते हैं। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा नैतिक कर्तव्य है जिसका पालन करते हुए आज से जनभागीदारी के तहत गांव के  घर-घर पहुंचकर

कोरोना वैश्विक महामारी को समूल नष्ट करने के लिए एक जन आंदोलन खड़ा कर इस बीमारी को क्षेत्र में रोकने के लिए कारगर कदम उठाएंगे। जिसमें गांव के युवाओं, महिला समूह, सामाजिक संस्थाओं सहित विशेष रूप से पंचायत पदाधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा।
उक्त जनसेवा के कार्य में अपना योगदान देने वाले में पूर्व नगर निगम सभापति व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, पूर्व जनपद सदस्य भगत यादव, पंचगण ऊषा ध्रुव, नेहा ध्रुव, चुनेश्वरी ध्रुव, भामिनि ध्रुव, जानकी साहू, पर्वत लाल, हिम्मत साहू, रामेश्वर, संतोष सहित कुंजबिहारी, विनोद मेघनाथ शामिल हुये ।