कोरोना रक्षक, माता का सम्मान किया विधायक ने मातृ दिवस पर

585

धमतरी संकट के इस घडी मे कोरोना से बचाव कार्य में लगे कोरोना रक्षक को उर्जा प्रदान करने व उनको जन्म देकर राष्ट्र व माँ भारती की सेवा मे समर्पित करने वाली माता श्रीमती उमा सिन्हा का सम्मान करने विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ,

पार्षद राजेंद्र शर्मा ,पूर्व पार्षद सरिता यादव ,मुकेश शर्मा ,कुलेश सोनी,ममता सिन्हा,उनके अम्बेडकर वार्ड स्थित निवास पंहुचे गौरतलब है कि उक्त माता के दो पुत्र भोमेश्वर सिन्हा पुलिस मे सेवा देते हुवे शहर मे कोरोना वाँरियर के रूप मे उत्कृष्ट कार्य समाज के लिए कर रहे है वही दूसरा पुत्र गेवेश सिन्हा आर्मी के माध्यम से मातृभूमि की सेवा मे समर्पित है ऐसी माता का सम्मान करते हुए विधायक श्रीमती रँजना साहू ने कहा है कि धन्य हैं ऐसी माताएं जिनके कारण हम सब सुरक्षित है वास्तव मे माँ ही है जननी ,जन्मभूमि व स्वर्ग से भी बढकर है ,कोरोना रक्षको के साथ ही उनकी माता भी वन्दंनीय व पूज्यनीय है।