पुलिस के परिश्रम को छात्र ने तस्वीर में उकेरा

567

धमतरी। कोरोना वायरस के चलते पुलिस के जवान दिन रात हर चौक चौराहों पर हर चेक पोस्ट पर अपनी ड्यूटी इमानदारी पूर्वक कर रहे हैं

जवानों के कठिन परिश्रम के कारण ही हम आज ग्रीन जोन में है पुलिस जवानों के इस दायित्व को देखते हुए धमतरी के दसवीं के छात्र अंजनेय पवार ने एक बहुत ही अच्छी पेंटिंग बनाकर पुलिस अधीक्षक बी पी राजभानु को

उनके कार्यालय में भेंट की छात्र ने अपने पेंटिंग में लिखा धन्य धन्य है भूपेश सरकार जिसकी पुलिस करे ऐसी पहरेदार जो करे कोरोना पर जमकर प्रहार ।