पुलिस जवान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए गुमा पर्स लौटाया

546

धमतरी | धमतरी जिले के नगरी ब्लाक स्थित शासकीय अस्पताल में पुलिस स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है कि रविवार रात्रि ड्यूटी के दौरान धमतरी पुलिस के जवान आरक्षक कल्याण साहू को किसी अज्ञात व्यक्ति का अस्पताल परिसर में गिरा हुआ पर्स मिला जिसमें तकरीबन नगद 3000/- रूपये थे। उसी दौरान थाना प्रभारी दुगली  विनय कुमार पम्मार अपने स्टाफ के साथ आने पर आरक्षक कल्याण साहू ने रूपयों से भरे मिले पर्स के संबंध में बताया, जिस पर अस्पताल परिसर में किसी जरूरतमंद व्यक्ति का पर्स गुम होने की आशंका पर आरक्षक कल्याण साहू व अन्य कर्मचारियों के माध्यम से अस्पताल के सभी वार्डों में सूचित करवाया कि किसी व्यक्ति का  पर्स यदि गुम गया हो तो दुगली थाना के स्टाफ अस्पताल परिसर में मौजूद हैं। उनसे संपर्क कर उक्त पर्स को प्राप्त कर सकते हैं ।

 

इसी दरम्यान वनाँचल क्षेत्र ग्राम चारगांव की एक महिला जो अपने परिजन के साथ डिलीवरी हेतु अस्पताल आए हैं जिनका पर्स बाथरूम जाने के दौरान कहीं गुम हो जाने और उक्त गुमा पर्स थाना दुगली के स्टाफ के पास सुरक्षित होने की जानकारी हुई, तो तत्काल अस्पताल परिसर में ड्यूटी कर रहे पुलिस स्टाफ के समक्ष पहुँचकर अपना परिचय देकर गुमे पर्स का हुलिया बताया। तब दुगली पुलिस के आरक्षक कल्याण साहु ने मानवता का परिचय देते हुए उक्त महिला का 3000/-रूपयों से भरा पर्स वापस लौटाते हुये रूपये को सुरक्षित रखने की समझाईश दी। वहीं महिला ने आरक्षक कल्याण साहु एवं थाना दुगली स्टाफ को धन्यवाद दिया। वहीं नगरी शासकीय अस्पताल में कई क्षेत्रों से उपचार कराने आये लोगों ने कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी के दौरान सहयोग के साथ-साथ ईमानदारी एवं मानवता का परिचय देखकर काफी सराहना करते हुए धन्यवाद दिए। पुलिस अधीक्षक धमतरी ने थाना दुगली के स्टाफ की इमानदारी को सराहा और कहा कि इससे अन्य पुलिस कर्मचारियों को प्रेरणा मिलेगी।