दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार- थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

610

धमतरी | थाना सिटी कोतवाली धमतरी में पीड़िता लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम भानपुरी निवासी ईशांत किरण साहू उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का प्रलोभन देकर विगत 04 माह से लगातार शारीरिक संबंध बनाया लेकिन जब पीड़िता द्वारा उसके घर जाकर शादी करने की बात कहने पर ईशांत किरण साहू ने टाल-मटोल करते हुए शादी करने से मना कर अश्लील गाली गलौज कर उसे भगा दिया कि प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 376, 294 भादवि के तहत ईशांत किरण साहू के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पर आरोपी इशांत किरण साहू की लगातार उसके  हर संभावित स्थानों में पता तलाश की जा रही थी, किंतु आरोपी ईशांत किरण साहू अपराध कायमी के बाद से फरार होकर लुक छिप रहा था । इसी दरमियान आरोपी के अपने घर में आने की सूचना मिलने पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी भावेश गौतम ने सहायक उपनिरीक्षक संतोषी नेताम व अन्य स्टाफ के साथ थाना अर्जुनी अंतर्गत आरोपी के  ग्राम भानपुरी में दबिश दिए, जहां पर आरोपी इशांत किरण उर्फ इशु साहू पिता हेमंत किरण साहू उम्र 22 वर्ष अपने निवास पर छिपा मिला, जिसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया । आरोपी इशांत किरण साहू के द्वारा पीडिता को शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। इस प्रकार थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से लगातार फरार रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।