सूझबूझ और तत्परता से की गई प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप किया पुरस्कृत

585

धमतरी | 24 अप्रैल  की आधी रात को अचानक पुलिस कंट्रोल रूम के फोन की घंटी बजती है और जैसे ही ड्यूटि पर तैनात आरक्षक फोन उठाता है आवाज़ आती है सर घर मे साँप घुस आया है सहायता कीजिये फिर क्या एक्शन शुरू  आरक्षक राजेंद्र नायक एवं जितेंद्र नेताम द्वारा तत्परता दिखाते हुए एडी स्क्वायड के प्रधान आरक्षक राजेश दीवान, आरक्षक संतोष भार्गव, सुशील गंगेले व वाहन चालक सतीश तिवारी को सूचित कर सहायता हेतु तत्काल पहुंचने पॉइंट दिया गया। जिस पर एडी स्कवाड के स्टाफ तत्काल मौके में पहुंचकर थाना रुद्री में तैनात आरक्षक सुरेंद्र डडसेना के साथ ग्राम भटगांव जाकर सर्प पकड़ने वाले को पेट्रोलिंग वाहन से लाकर सूचक विशाल बजाज के निवास के अंदर घुसे जहरीले सर्प को जिंदा पकड़ कर घर से बाहर निकाला गया।

जिले के संवेदनशील पुलिस कप्तान ने अपने कर्मचारियों के  इस कार्य की सराहना की एवं उनके द्वारा आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर सूझबूझ और तत्परता से की गई प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप उनके उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।