रबी फसल की धान खरीदी  21 अप्रैल से

571

राजेश रायचुरा

कलेक्टर  रजत बंसल ने कृषि उपज मंडी श्यामतराई का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

धमतरी | जिले में रबी फसल के धान की खरीदी 21 अप्रैल से की जाएगी। इसके मद्देनजर कलेक्टर  रजत बंसल ने आज सुबह कृषि उपज मंडी श्यामतराई का

निरीक्षण कर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शासन के निर्देश अनुसार शारीरिक दूरी बनाए रखने, निर्धारित दूरी पर कृषि उपज का ढेर बनवाने, मास्क लगाने, सेनेटाईजर, हैंण्डवाॅश, साबून इत्यादि का उपयोग करने के निर्देश मौके पर उपस्थित

भारसाधक अधिकारी श्री आर.के.कश्यप और मंडी सचिव श्री रामगोपाल सुनहरे को दिए। साथ ही किसानो , व्यापारियों एवं संबंधितों के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक  बी.पी.राजभानू, आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी श्री आशीष टिकरिहा भी मौजूद रहे।