
राजेश रायचूरा
धमतरी | वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता राशि कोष में लायंस क्लब के सम्मानीय सदस्य एवं शहर के जाने-माने चार्टेडअकाउंटेड अजय पारख जी और उनके परिवार की ओर से 25000 रुपये का चेक नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन जी
को सौंपा इस विकट परिस्थिति में प्रदेश के जरूरतमंदों को मदद के लिए पारख परिवार द्वारा मुख्यमंत्री सहायता राशि कोष में देने महापौर विजय देवांगन को चेक सौंपना सराहनीय कदम है जिसके लिए महापौर,सभापति एवं पार्षदगण और अधिकारी, कर्मचारीगण अजय पारख जी एवं पारख परिवार का धन्यवाद कर आभार व्यक्त करता है।