राजेश रायचुरा/आशीष मिन्नी
धमतरी कोरोना वायरस से बचाव हेतु देश भर में लॉक डाउन किया गया है .ऐसे में इस बार विभिन्न सामजिक व् धार्मिक आयोजन सामूहिक रूप से नहीं मनाये जा रहे.इसलिए जैन समाज द्वारा भी शासन निर्देशों का पालन करते हुए जागरूकता का परिचय देते हुए हर बार हर्षोउल्लास व् भव्यता के साथ मनाये जाने वाले भगवन महावीर स्वामी की जयंती समाजजनो द्वारा घर पर ही रह कर मनाया जा रहा है जिसके तहत समाजजन अपने घरो में ध्वजा लहरा कर प्रभु भक्ति का संदेश दिया साथ ही महावीर जयंती को हर्षोल्लास से मनाने घर पर नवकार जाप करने संदेश दिया गया इस दौरान भगवान महावीर से प्रार्थना की गयी की कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट टल जाये .और मानव जीवन सुरक्षित रहे.
घर घर गायो को ले जा कर खिलाई गयी गुड़ रोटी
कोरोना महामारी के कारण इस बार भगवन महावीर स्वामी की जयंती मनाने के तरीको में बदलाव किया गया है जिसके तहत जयंती के पावन अवसर पर जीवदया के कार्य मे गाय को गुड रोटी खिलाने हेतू क्षेत्र वार सेवक समाजजनो के द्वार पहुंचे जैन समाज के लोगो ने गायो को अपने घर से गुड रोटी खिलाई ताकि कोरोना वायरस के
खतरे के बीच भी जीवदया मे हम सभी सहभागी बन सके । गायो को समाजजनो के घर घर तक पहुँचाने हेतु अलग अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयी थी जिसके तहत सदर बाज़ार क्षेत्र पिन्टू डागा,अक्षय पारख ,गोल बाज़ार क्षेत्र मुकेश पारख, शान्ति कॉलोनी क्षेत्र नेमीचंद छाजेड़,शीतल सांखला ,गणेश चौक क्षेत्र राकेश राखेचा को दी गयी थी.