स्पर्श ग्रुप धमतरी द्वारा 400 मास्क का वितरण

575

राजेश रायचुरा

धमतरी कोरोना महामारी के प्रभाव से बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान रखते हुए इतवारी बाजार एवं गोल बाजार , विभिन्न गलियों एवं सड़क मुख्य मार्ग में स्पर्श ग्रुप परिवार द्वारा आज दिनांक 27/3 को प्रातः 9:00 बजे से मास्क का वितरण किया गया .

मानव सभ्यता को बचाने के लिए स्पर्श ग्रुप के इस प्रयास में डॉ. राकेश सोनी, डॉ. भूपेन्द्र सोनी , डॉ. अभिषेक गोयल , डॉ. शेष नारायण चंद्राकर, डॉ. राकेश साहू, डॉ.धर्मेंद्र सिन्हा , मेनका नेताम , प्रीति श्रीवास्तव , दिलीप बड़जात्या आदि स्पर्श परिवार वितरण के इस कार्य में जुटे रहे.