रेडक्रॉस वोलेंटियर्स द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य

572

आशीष मिन्नी/राजेश रायचुरा 

धमतरी | रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी द्वारा कोरोना के रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष रजत बंसल के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता गाँधी एवं सीएमएच्ओ डॉ डी के तुर्रे के मार्गदर्शन , डॉक्टर एसएम एम ऐन मूर्ति जिला अस्पताल धमतरी के सहयोग से जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में आकाश गिरी गोस्वामी काउंसलर ने आज मन्दिरो में पहुँच कर महिला स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित

मास्क रेडक्रास जिला शाखा के सौजन्य से , जिला चिकित्सालय डॉक्टर मूर्ति द्वारा दिया गया हेंडवास को गंगरेल अंगारमोती माता, विंध्यवासिनी, जरही माता मंदिर में पहुँच मास्क व हेंडवाश वितरण करते हुए कोरोना से बचने, सावधानी के लिये जागरूक किया गया ।