आदिवासी समाज द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद

614

धमतरी | आदिवासी समाज द्वारा राज्यसभा सदस्य हेतु फूलो देवी नेताम को प्रत्याशी बनाए जाने एवं बैलाडीला में लौह अयस्क क्षेत्र को अदानी ग्रुप से वापस लिए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद ज्ञापित किए
आदिवासी समाज द्वारा छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सदस्य हेतु फूलो देवी नेताम को प्रत्याशी बनाए जाने एवं बैलाडीला में लौह अयस्क क्षेत्र को अदानी ग्रुप से वापस लिए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को मुख्यमंत्री निवास में भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किए। साथ ही देश में आदिवासियों के विरोध में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए सीएए ,एनआरसी के बारे में विस्तृत चर्चा हुआ। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सिंचाई की सुविधाएं बढ़ाने के लिए टनल पद्धति से खेतों तक पानी पहुंचाने योजना के संबंध में चर्चा , वन क्षेत्र में आदिवासियों के लिए सामुदायिक वन अधिकार पट्टा अधिकाधिक दिए जाने पर जोर देते हुए कहा की हम अनाज तो व्यापक पैमाने पर उगा लेंगे लेकिन वनों से मिलने वाले वनोंपज को केवल वनों की सुरक्षा से बढ़ाया जा सकता है ।

इसलिए सामुदायिक वनाधिकार पट्टा आदिवासी समाज को अधिक से अधिक दिया जाए ताकि जल जंगल जमीन की सुरक्षा हो सके । 1976 से गोंड समाज के आधिपत्य में स्थापित आदि शक्ति मां अंगारमोती क्षेत्र के भूमि का स्थाई पट्टा समाज के अनुरोध पर समाज के नाम पर जारी किए जाने हेतु कलेक्टर धमतरी को निर्देशित किए ।इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के महासचिव एवं गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नवल सिंह मंडावी,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष आरएन ध्रुव,युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष विनोद नागवंशी ,सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के महासचिव मोहन लाल कोमरे, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेंद्र नगारची, नेपाल सिदार जिला अध्यक्ष रायपुर, युवा प्रभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष परते विशेष रूप से उपस्थित थे।

राजेश रायचूरा 9425505222