महापौर ने सार्थक स्कूल के बच्चो के साथ खेली होली

595

धमतरी । महापौर विजय देवांगन ने सार्थक स्कूल में होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया सार्थक के बच्चे अपने बीच महापौर को पा कर आनंद विभोर हो गए औरमहापौर के साथ जमकर होली खेली बच्चो में होली के लेकर काफी उत्साह दिखा।

सार्थक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन, अध्यक्षता सभापति अनुराग

मसीह, विशिष्ट अतिथि गोपाल शर्मा ,मदन मोहन खंडेलवाल ,विनोद ,पार्षद पूर्णिमा रजक सरिता असाई,रूपेश राजपूत, शंकर गौली ,स्कूल की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोषी स्टॉप सुधा पुरी गोस्वामी ,मैथिली गौड़े, मुकेश चौधरी ,स्वीटी सोनी, देवीका दीवान ,सुनैना गौड़े, एवं बच्चे उपस्थित हुए

राजेश रायचुरा