सलाहकार समिति एवं विभागों में दोनों पार्टी के पार्षद को किया शामिल

579

धमतरी। निगम के कार्यकलापों को पारदर्शी तथा लोकतांत्रिक बनाने के दृष्टिकोण से नगर पालिक निगम अधिनियम की धारा 37 में महापौर द्वारा अपने काउंसिल के सदस्यों को मनोनीत पार्षदों के बीच से किये जाने का प्रावाधान है। उक्त प्रभारी सदस्यों के सलाहकार समिति निर्वाचित पार्षदों से संबंधित विभाग के कार्यकलाप में सलाह हेतु गठित करने की शक्ति धारा 46 के तहत अध्यक्ष (स्पीकर) को प्रदत्त की गयी है। निगम के अध्यक्ष अनुराग मसीह ने निष्पक्षता एवं पारदर्शिता रखते हुए महापौर विजय देवांगन द्वारा मेयर इन कौंसिल के गठन के पश्चात

सलाहकार समिति के सदस्यों की घोषणा की है। जिसमें प्रत्येक समिति में सात सदस्यों को सम्मिलित किया गया है। श्री मसीह ने एक अनौपचारिक चर्चा में बताया कि निगम की जन हितकारी कार्यो का संचालन के लिए ‘आवश्यकता है तो सामूहिकता की’ इसे ध्यान में रखते हुए सभी दलों के पार्षदों से मिलकर सलाहकार समिति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि शहर विकास के लिए यह समिति कारगार साबित होने के साथ ही अपने प्रभारी सदस्य एवं महापौर को समय-समय पर शहर हित के लिए उपलब्ध रहेंगे। आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग- सोमेश मेश्राम, दीपक सोनकर, संजय डागौर, पूर्णिमा रजक, दीपक कुमार गजेन्द्र, श्यामा साहू, प्रकाश सिन्हा। विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग- सूरज गहरवाल, सविता कंवर, नीलू पवार, सोमेश मेश्राम, विजय मोटवानी, श्यामलाल नेताम, प्रकाश सिन्हा। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग- गीताजंलि महिलांग, ममता शर्मा, राही नारायण यादव, संजय डागौर, रश्मि त्रिवेदी, सरिता असाई, रितेश नेताम। जल कार्य विभाग- पूर्णिमा रजक, लुकेश्वरी साहू, ममता शर्मा, संजय डागौर, राजेन्द्र शर्मा, नीलू डागा, बिसनलाल निषाद। राजस्व एवं बाजार विभाग- लुकेश्वरी साहू, पूर्णिमा रजक, राही नारायण यादव, ममता शर्मा, दीपक कुमार गजेन्द्र, सरिता असाई, प्राची सोनी। शिक्षा विभाग, महिला तथा बाल कल्याण विभाग- सूरज गहरवाल, नीलू पवार, दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, सविता कंवर, नरेन्द्र रोहरा, ईश्वरलाल सोनकर, पुनर्वास तथा नियोजन विभाग दीपक सोनकर, लुकेश्वरी साहू, श्यामा साहू, नीलू पवार, गीतांजलि महिलांग, अज्जू देशलहरे, सुशीला तिवारी। खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग- सविता कंवर, गीतांजलि महिलांग, राही नारायण यादव, सूरज गहरवाल, धनीराम सोनकर, हेमंत बंजारे, मिथलेश सिन्हा शामिल हैं।