
धमतरी । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 87 वी त्रिमूर्ति शिवजयंती के उपलक्ष्य में शिव दर्शन आध्यात्मिक मेले का विधिवत उद्घाटन माननीय अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया l अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीय भ्राता विजय देवांगन जी महापौर धमतरी, भ्राता रामू रोहराजी बीजेपी जिला मंत्री,भ्राता मोहन लालवानी जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, भ्राता हुकुमचांद सिंघल जी प्रतिष्ठित व्यापारी धमतरी, भ्राता निर्मल बरडीया जी समाजसेवी ,बहन रश्मि चरयानी जी, सरिता दीदी जी संचालिका ब्रह्मा कुमारीज जिला धमतरी l
सर्वप्रथम मुख्य सेवाकेंद्र दिव्यधाम में परमात्मा शिव को भोग स्वीकार कराकर शिव ध्वज लहराया गया l तत्पश्चात मिशन ground में लगे शिव दर्शन आध्यात्मिक मेले का उद्घाटन फीता काटकर एवं शिव का झंडा फहराकर किया गया l
वर्तमान समय में शिव जयंती का अद्वितीय महत्व विषय पर अपने विचार रखते हुए सरिता दीदी ने सभी को खुश खबरी देते हुए कहा जिस परमात्मा शिव को हम जन्म जन्मांतर से ढूंढ रहे हैं उस परमात्मा पिता का दिव्य अवतरन इस धरा पर हो चुका है जिनकी ही हम 87 वी शिव जयंती मना रहे हैं l परमात्मा शिव पर हमे अपने अंदर का बुराई रूपी अख धतूरा चढ़ाना है l तीन बेलपत्र उनके तीन दिव्य कर्तव्य का प्रतीक है स्थापना पालना और विनाश l शिव का अर्थ है कल्याणकारी l सभी अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए l कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक ने किया l