Home Latest 81 वर्ष की बूढ़ी माता ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड मे किया सहयोग

81 वर्ष की बूढ़ी माता ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड मे किया सहयोग

राजेश रायचुरा

बूढ़ी माता ने अपनी जोडी पाई -पाई रकम प्रधानमंत्री केयर फण्ड मे कि जमा
विधायक रँजना के साथ पहुंची बैक
धमतरी । जिनगी के आखिरी मे ,महु देश भर म बगरे बीमारी बर दान पुण करहु बेटी ,उक्त बातें विधायक रँजना साहू को गांव की बुढी माता ने जब अपनी पोती से मोबाईल फोन पर कही तो विधायक श्रीमती साहू अपनी संवेदना को रोक नही पाई और वह सीधे उस माता थनवारीन बघेल उम्र लगभग 81 वर्ष के पास पहुंच कर उनकी भावना से सक्षात्कार अपने को कराते हुवे सीधे उन्हें अपने साथ लेकर स्टेट बैंक शाखा छाती पहुंच कर प्राधानमंत्री केयर फण्ड मे उस बुढी माता द्वारा पाई -पाई जमा कर जोडी गई 1100 रुपये राशि को जमा करवा दी ,उक्त माता का यह कार्य वास्तव में देश ,समाज व ऐसे लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो सब कुछ होते हुवे भी आज कोरोना महामारी के वैश्विक संकट के समय हाथ मे हाथ धरे बैठे हुवे है।


*सवाल राशि का नही,भाव व भावना का है – रँजना साहू*
वृद्ध माता के द्वारा दी गई राशि को विधायक रँजना साहू ने कोरोना को खत्म करने के लिए किये जा रहे यज्ञ की पूर्णोआहुति जैसे बताते हुए कहा है कि सवाल कितनी राशि का समर्पण किया जाता है यह महत्वपूर्ण स्थान नही रखता ,परन्तु कितनी महान भाव व पवित्र भावना के साथ स्वच्छ व निर्मल मन से दान किया गया यह महत्वपूर्ण है और ऐसी ही मताओ के त्याग के कारण भारत कि धरती धन्य है गौरतलब है कि विधायक को उनके चुनावी समर मे भी यही माता ने चुनावी प्रचार के दरम्यान रुपये भेट कि थी ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version