
धैर्य व सौहार्द की सीमा हो चुकी है खत्म अब करना होगा क्रांति का शंखनाद- नरेंद्र रोहरा
रोटी ,कपड़ा ,मकान के साथ हो रहे अत्याचार का करेंगे अब प्रतिकार- महेंद्र पंडित
लाभार्थियों के साथ करेंगे निगम का घेराव – अज्जू देश लहरे
बड़ी रेल लाइन से बेघर हो रहे हैं परिवारों के साथ आवासों में करेंगे प्रवेश- श्यामा साहू
धमतरी | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दानी टोला वार्ड में बनने वाले बहुमंजिला 403 एवं 377 नग आवास जो दो भागों में निर्माणाधीन है के रुके हुए काम को फिर से प्रारंभ करते हुए गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अविलंब उपलब्ध कराने एवं शहर में जितने भी प्रधानमंत्री आवास बने हुए हैं और जिनकी राशि रुकी हुई है उन्हें अति शीघ्र जारी करने सहित लंबित नए आवासों की स्वीकृति की मांग को लेकर नगर निगम मे भारतीय जनता पार्टी के पार्षद गणों द्वारा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा एवं भाजपा झुग्गी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित की अगुवाई में बहुमंजिला आवास के समक्ष ही सत्याग्रह पर बैठकर निगम प्रशासन को आगाह किया कि अब गरीबों की भावनाओं तथा उन्हें छत प्रदान करने वाली महती योजना में लापरवाही ,निष्क्रियता तथा अकर्मण्यता बर्दाश्त नहीं की जाएगी गौरतलब है कि निर्माण करने वाले ठेकेदार के काम को आधे बीच में छोड़कर चले जाने के कारण उक्त आवास के बनने में लगभग 1 वर्ष का विलंब हो गया जिसके लिए अभी तक कोई जिम्मेदारी भी तय नहीं हुई है जबकि विपक्ष ने लगातार इस और निगम शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया निरंतर जा रहा है निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा है कि अब सौहार्द्र की सीमा खत्म हो चुकी है जनहित के लिए क्रांति का शंखनाद करने हम पार्षद गण हमेशा तैयार रहेंगे वही महेंद्र पंडित ने कहा है कि रोटी कपड़ा मकान के साथ हो रहा है अन्याय के विरुद्ध अब जनता के लिए जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ने का समय आ गया है।
वहीं वार्ड के पार्षद अज्जू देश लहरे ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि आगामी दिनों में हम लाभार्थीयो को लेकर नगर निगम प्रशासन का घेराव करेंगे साथ ही उसके बाद भी कार्रवाई ना होने पर अन्य लोकतांत्रिक पद्धति से कदम उठाने होंगे वही पार्षद श्यामा साहू ने कहा है कि बड़ी रेल लाइन से प्रभावित परिवारों को उक्त आवास को दिए जाने का फैसला पूर्व में कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ था अब जब स्टेशन पर वासियों को हटाया जाना है ऐसे में जो लोग बेघर हो रहे हैं उन्हें लेकर वे स्वयं आवास में प्रवेश करेंगे। सत्याग्रह मे पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम,,
पार्षद गण शामिल हुए।