77 वां स्वतंत्रता दिवस संयुक्त उत्सव एवं स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता की शपथ

59

77 वां स्वतंत्रता दिवस संयुक्त उत्सव एवं स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता की शपथ का आयोजन किया गया जिसमें  सार्थक स्कूल के आलावा विभिन्न स्कूलों ने संयुत रूप से ध्वजारोहण कर मतदाता जागरूकता की शपथ ली |

धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल, नेहरू प्राथमिक शाला क्रमांक 5, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 ने संयुक्त रूप से नेहरू स्कूल कैंपस में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्य अतिथि पूर्णिमा रजक (पार्षद नयापारा वार्ड धमतरी ),अध्यक्षता डॉ. ए.के. रावत (संरक्षक सार्थक स्कूल धमतरी) ,विशिष्ट अतिथि प्रभा रावत (संस्थापक अध्यक्ष सार्थक स्कूल), एवं गजानंद रजक (समाज सेवी नयापारा वार्ड धमतरी) नोमेश साहू (प्रधान पाठक नेहरू स्कूल धमतरी), पद्मिनी साहू (आंगनबाड़ी केन्द्र 2) मैथिली गोड़े( वरिष्ठ प्रशिक्षिका सार्थक) ने दीप प्रज्वलित कर गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
सभी अतिथियों का सार्थक एवं नेहरू स्कूल के शिक्षक एवं बच्चों द्वारा अतिथियों का तिलक , पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर, रक्षासूत्र बांधकर स्वागत किया गया अतिथियों ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और बच्चों को अच्छी शिक्षा हेतु शुभकामनाएं दीं।


इस अवसर सार्थक के विशेष बच्चों ने दुर्गा स्तुति की धुन पर संगीतमय सूर्य नमस्कार की आकर्षक प्रस्तुति दी,जिसे देख उपस्थित अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। नेहरू स्कूल के नन्हे बच्चों और सार्थक के विशेष बच्चों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। उपस्थित जनों ने खूब तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।तत्पश्चात मतदाता जागरूकता अभियान( स्वीप)के अंतर्गत सभी उपस्थित जनों को डॉ. अनिल रावत द्वारा निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी, प्रशिक्षक मैथिली गोडे, गीतांजलि गुप्ता, मुकेश चौधरी , स्वीटी सोनी, देविका दीवान,थॉमस साहू , निरेश ध्रुव, सुनैना गोड़े, ईसाक अली, शांत यादव , निर्मला, श्यामा, एवं पालकगण उपस्थित थे।