76 वा एनसीसी  दिवस समारोह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में मनाया गया

64

धमतरी | 76 वा एनसीसी  दिवस समारोह दिनांक 22 नवंबर 2024- 25  दिन शनिवार को संयुक्त रूप से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में आयोजित किया गया जिसमें मॉडल इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के संयुक्त रूप से एनसीसी कार्यक्रम में भाग लिया उक्त कार्यक्रम में परेड कमांडर सीनियर  अंडर ऑफिसर वारूणी यदु के द्वारा मुख्य अतिथि मान. श्री रामू रोहरा प्रदेश महामंत्री भाजपा धमतरी को सलामी के साथ प्रारंभ हुआ इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात समस्त एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट किया गया मुख्य अथिति के द्वारा शपथ दिलाई गई और सेक्शन अटैक का कार्यक्रम हुआ जिसमें डायमंड  पोजीशन, एलएमजी ग्रुप एल आर ग्रुप द्वारा सेक्शन फॉर्मेशन यह सेना में होने वाले युद्ध को रोचक रूप से दिखाए  गए जिसमें आतंकियों पर विजय प्राप्त करते हुए दिखाया गया। महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम सामूहिक गीत, नृत्य का प्रदर्शन किया गया।76 वा एनसीसी  दिवस समारोह दिनांक 22 नवंबर 2024- 25  दिन शनिवार को संयुक्त रूप से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में आयोजित किया गया जिसमें मॉडल इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के संयुक्त रूप से एनसीसी कार्यक्रम में भाग लिया उक्त कार्यक्रम में परेड कमांडर सीनियर  अंडर ऑफिसर वारूणी यदु के द्वारा मुख्य अतिथि मान. श्री रामू रोहरा प्रदेश महामंत्री भाजपा धमतरी को सलामी के साथ प्रारंभ हुआ इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात समस्त एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट किया गया मुख्य अथिति के द्वारा शपथ दिलाई गई और सेक्शन अटैक का कार्यक्रम हुआ जिसमें डायमंड पोजीशन, एलएमजी ग्रुप एल आर ग्रुप द्वारा सेक्शन फॉर्मेशन यह सेना में होने वाले युद्ध को रोचक रूप से दिखाए  गए जिसमें आतंकियों पर विजय प्राप्त करते हुए दिखाया गया। महाविद्यालय एवं स्कुलों के एन सी सी कैडेटो ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम मे स्वागत गीत देशभक्ति गीत, मराठी नृत्य, सम्बलपुरी नृत्य एवं छ. ग. लोक नृत्य के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दि गई |

मुख्य अतिथि श्री रामू रोहरा जी ने एनसीसी अधिकारी जी पटेल सर को याद करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में विस्तार से बताए और 6 प्लाटून और कमांडर को नगद 7000 रुपए देकर पुरस्कृत किया। एनसीसी कैडेटों को एनसीसी के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डा विनोद कुमार पाठक ने कहा की एकता और अनुशासन को अपने वास्विक जीवन मे सजाये रखने की आवस्यकता है मॉडल इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विध्यालय धमतरी के प्राचार्य नीता सालोमान ने एन सी सी कैडेट को छात्र जीवन मे सत्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कतव्यो का पालन करना चाहिए। नूतन उ. मा. वि. के प्राचार्य श्री एस. सी. ख्रिष्टि ने एन. सी. सी.  कैडेट्स को उत्साह वर्धन के रूप मे हमेशा मुस्कुराते हुए अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए महाविद्यालय के एन सी सी अधिकारी ले. दिनेश्वर् सलाम ने एन सी सी इकाई की स्थापना एवं उपलब्धियां के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही एनसीसी दिवस में रक्तदान, वृक्ष रोपण किया गया। सी पी एल चंद्रकला गोस्वामी और कैडेट भावेश के द्वारा मंच का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम  में रक्तदान,  परेड कमांडर सीनियर अंडर ऑफिसर वारुणी यदु एवम प्लाटून कमांडर और विभिन्न खेलकूद में प्रथम द्वितीय आने वाले कैडेटों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। सेकंड ऑफिसर शेख रमजानी खान के द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के अंत में पुरुष्कार वितरण  किया गया एवम समस्त एनसीसी कैडेट्स द्वारा सांप्रदायिक सतभावना रैली नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली निकाली गई। इन कार्यक्रमो मे जन भागीदारी सदस्य विधायक प्रतिनिधि राकेश मौर्य, भूतपूर्व छात्रों का प्रतिनिधि श्री अविनाश दुबे श्री सुभाष चंद्राकर एवं सेकंड ऑफिसर श्रीमती बबिता कश्यप, केयरटेकर उदयभान नागराज, और महा. वि. के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एन सी सी के कैडेट्स उपस्थित रहे।