72 वा गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास और गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया

463

धमतरी | धमतरी ज़िले में  72 वा गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास और गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया। ज़िला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में आज स्थानीय शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने सुबह ठीक नौ बजे ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी ली।

इसके बाद राष्ट्रगान और राज्य गीत समारोह में हुआ। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने संदेश वाचन के बाद रंग बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर एकता संप्रभुता अखंडता का संदेश देने छोड़े । इसके बाद उल्लेखनीय कार्य करने वाले 150 लोगों के नाम का वाचन किया गया जिन्हें सम्मानित किया जाना है। ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ज़िले के 38 शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को घर जाकर पुलिस विभाग द्वारा शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया जा चुका है ।