धमतरी । जिले के तुमराबहार निवासी वृद्ध ने जहर सेवन कर लिया. 108 संजीवनी टीम ने इलाज कर वृद्ध की जान बचाई.
मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय आसदू राम यादव, पिता आंकलु राम यादव ने किसी अज्ञात कारण के चलते जहर सेवन कर लिया. 108 संजीवनी एक्सप्रेस को जब तक सूचना मिली तब तक वृद्ध को जहर सेवन किये 2 घंटे बीत चुके थे. पायलट धनंजय साहू और ईएमटी राकेश साहू तत्काल घटना स्थल पहुंचे. वृद्ध की गम्भीर स्थिति अत्यधिक चिंताजनक होने लगी. ईएमटी राकेश साहू ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इआरसीपी की सहायता लेते हुए डॉ. आर.के वर्मा के सलाहनुसार वृद्ध को जीवन रक्षक दवाइयां दी. इसके पश्चात वृद्ध का उपचार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टरों द्वारा आसदू राम का उपचार किया जा रहा है.