Home Latest 5 अप्रैल रात्रि 9 बजे दीप जलाकर कोरोना के खिलाफ एकता का...

5 अप्रैल रात्रि 9 बजे दीप जलाकर कोरोना के खिलाफ एकता का परिचय दे–महेश रोहरा

राजेश रायचुरा /आशीष मिन्नी

धमतरी । महेश रोहरा अध्यक्ष पूज्य पंचायत सिंधी समाज धमतरी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को एकजुट होकर उस अंधकार में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हम सबको एक होकर एकता का परिचय देते हुए अपने अंदर से महाशक्ति का संचार करना है उस

Iमहाशक्ति से कोरोना वायरस का नाश करना है हम दूर जरूर हैं पर मजबूर नहीं हमारे इरादे मजबूत हैं लड़ने के लिए यही संदेश हमारे देश के लिए प्रधानमंत्री ने हमारी इच्छा शक्ति को मजबूत करने के लिए दिया है हम अपने देश के नियमों प्रदेश के नियमों के अनुसार चलें कानून का पालन करते हुए जो हमारे रक्षा के लिए दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा कर रहे हैं उनका दिल से सम्मान करें आइए इस कड़ी में महाशक्ति का संचार करने के लिए एकता का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर 5 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर की बालकनी पर दीपक जलाएं टोर्च जलाएं घर की लाइट बंद कर इस जंग से जीतने के लिए हम सब एक होकर लड़े . 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे प्रकाश पर्व पूरे देश में एक साथ घर पर रहकर दूरी बनाकर भी रहना है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version