
धमतरी| नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचने एवं इसे नियंत्रित करने कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्तमान में 45 से 59 आयु वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो किन्हीं गम्भीर बीमारी से पीड़ित (को-माॅर्बिड) हैं, का टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही 60 या इससे अधिक आयु सभी श्रेणी के लोगों का निःशुल्क वैक्सिनेशन किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले में पदस्थ सहायक श्रमायुक्त श्री अजय हेमंत देशमुख ने पिछले दिनों कोविशील्ड का टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट परिलक्षित नहीं हुआ। वे पहले की तरह स्वस्थ व सेहतमंद महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि कोविड के पुनः प्रसार को देखते हुए अनिवार्य रूप से टीका लगवाकर स्वयं को तथा परिजनों को सुरक्षित करें व अपना भविष्य सेहतमंद बनाएं।