नवनिर्मित मानस भवन का उद्धघाटन एवं सम्मान समारोह 27 अगस्त को

97

धमतरी । मानस शक्ति केंद्र अंगारा का बैठक मानस भवन कशही में आज संपन्न हुआ जिसमें जिला राज मानस संघ धमतरी का वार्षिक उत्सव आमंत्रण कार्ड वितरण किया गया आमंत्रण कार्ड साथ ही शक्ति केंद्र के मानस मंडली ओं से वार्षिक शुल्क एवं अधिक से अधिक आजीवन सदस्य जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया एवं शक्ति केंद्र के सभी ग्राम तक आमंत्रण कार्ड वितरण करने हेतु व्यवस्था बनाया गया।

मीटिंग में मानस शक्ति केंद्र अंगारा का जन सहयोग से नवनिर्मित मानस भवन का उद्घाटन एवं पत्रिका विमोचन वार्षिक सम्मेलन सम्मान समारोह 27 अगस्त दिन रविवार को बाबा गोस्वामी तुलसीदास जी की पावन जयंती के अवसर पर किया जाना तय किया गया
बैठक में प्रमुख रूप से शक्ति केंद्र अंगारा के अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर सेनचुवा कोषा अध्यक्ष श्री देवी लाल भट्ट बिजना पुरी प्रमुख सलाहकार श्रवण कोसरिया सर ग्राम पुरी संरक्षक थनवार यादव नारायण यादव ग्राम पुरी गोकुल ठाकुर ग्राम कसही बीएस कश्यप सर सलाहकार राज मानस संघ धमतरी ताराचंद साहू उपाध्यक्ष अंगारा महेश साहू अंगारा भागवत राम साहू मानस सेवक गोपालपुरी सचिव डॉक्टर हीरा सिंह साहू सरसों पुरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।