31 मार्च तक अवकाश के पूरे दिन खुला रहेगा टैक्स काउंटर

7

ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा, 31 मार्च के पहले करले टैक्स जमा वरना देना होगा अतिरिक्त शुल्क

धमतरी | नगर पालिक निगम धमतरी के राजस्व विभाग ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है कि आगामी 31 मार्च 2025 तक संपत्ति कर एवं अन्य करों का भुगतान अनिवार्य है। इस संबंध में नगर निगम ने यह निर्णय लिया है कि अवकाश के दिनों में भी टैक्स काउंटर खुले रहेंगे ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। टैक्स का भुगतान करने के लिए नगर निगम ने ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी प्रदान की है, जिससे लोग घर बैठे आसानी से अपने टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। उपायुक्त पीसी सार्वा ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च से पहले टैक्स का भुगतान करना आवश्यक है, क्योंकि इसके बाद अतिरिक्त अधिभार का शुल्क लगाया जाएगा। नागरिकों से अपील कि जाती है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने करों का भुगतान कर लें, ताकि उन्हें अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके। नगर निगम द्वारा यह कदम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने और करों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। इस अवसर का लाभ उठाकर, सभी नागरिक अपने टैक्स का भुगतान जल्द से जल्द कर लें। टैक्स काउंटरों पर उचित व्यवस्था की गई है और ऑनलाइन माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया भी सरल और सुरक्षित है।