
श्री राम लला स्थापना दिवस पर राम भक्तों का महोत्सव, होगा रामधुनी व संगीतमय कीर्तन
धमतरी। पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर श्री राम लला के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर धमतरी में राम भक्तों द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री रामधुनी एवं संगीतमय कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
यह धार्मिक कार्यक्रम 31 दिसंबर 2025, बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन स्थल भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर के सामने, मठ मंदिर चौक, धमतरी निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन श्री राम भक्त सेवक समिति, धमतरी द्वारा किया जा रहा है।
आयोजकों के अनुसार, श्री राम लला के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धर्म, भक्ति और सद्भाव का संदेश देना है। संगीतमय कीर्तन एवं रामधुनी के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव प्राप्त होगा। आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड पीला निर्धारित किया गया है।
श्री राम भक्त सेवक समिति ने नगरवासियों एवं समस्त धर्मप्रेमियों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सत्संग का लाभ लें और पुण्य के भागी बनें।






