27 जुलाई को श्री गुजराती समाज भवन में निशुल्क कोविड 19 टीकाकरण का आयोजन

170

धमतरी | श्री गुजराती समाज भवन धमतरी में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन धमतरी द्वारा निशुल्क कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे
15 से 17 वर्ष के बच्चो, 18 से 44 वर्ष, 45 से 59 वर्ष, 60+ वर्ष के आमजन को कोविशिल्ड एवम कोवेक्सीन का फर्स्ट, सेकंड एवम बूस्टर डोज दिया जाएगा कृपया अपना आधार, पेन कार्ड साथ में लेकर अवश्य आवे
समय प्रातः10:30 बजे से शाम5:00 बजे तक.