
वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर होगें कई कार्यक्रम आयोजित
धमतरी। आदिवासी समाज 24 जून को जिले के सभी ब्लाॅकों में वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाएगी। जिसमें समाज की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहेगी। यह निर्णय रविवार को शहर के गोंडवाना भवन में आयोजित सर्व आदिवासी समाज जिला-धमतरी एवं अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ की संयुक्त बैठक में ली गई। धमतरी तहसील व्दारा रानी दुर्गावती चौक में वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। इसी तरह नगरी तहसील व्दारा दुर्गावती चौक में तथा मगरलोड में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। कुरूद और भखारा तहसील मिलकर ग्राम-भरदा में शहादत दिवस का आयोजन किया जाएगा। इनके अलावा कई विषयों पर बैठक में पहुंचे समाज प्रमुखों ने अपनी राय दी।
सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई के अगुवाई में हुए इस बैठक में 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन को लेकर चर्चा किया गया। विश्व आदिवासी दिवस को भव्यता प्रदान करने सभी की सहभागिता जोर दिया गया। ज्ञात हो कि इस वर्ष यह आयोजन जिले के मगरलोड ब्लाॅक में किया जाना है। बैठक में जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने कहा कि आदिवासी समाज काफी जागरूक समाज है। अपने परपंरा और संस्कृति को बचाए रखने के साथ अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाला समाज है। समाज आज बहुत सारी समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन इन समस्याओं के हल भी हमारे पास है जरूरत है कि हम इसके हमें ही आगे आना होगा। समाज के हर एक व्यक्ति को समाज में अपनी सहभागिता देनी होगी। तभी यह समाज विकसित समाज कहलाएगा।
बैठक के अंत में अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के जिला कार्यकारिणी का गठन को लेकर विचार विमर्श एवं समाज में उनकी सहभागिता पर चर्चा की गई। वही सदस्यता अभियान पर जोर देने सहित रोस्टर का पालन नही होने,पदोन्नति में आरक्षण,बैकलाॅग भर्ती जैसे विषयों पर गहन चिंतन करते हुए रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर शिवचरण नेताम, डॉ.ए आर ठाकुर,जनक नेताम,जयपाल ठाकुर,रूपेन्द्र नगारची,निखिल नेताम,उदय नेताम,देवनाथ नेताम,ठाकुर राम नेताम,जान सिंह ध्रुव,एच आर ध्रुव,व्ही एस सिदार,गेवाराम नेताम,सुरेश कुमार ध्रुव,उमेश देव,प्रमोद कुंजाम,वेदप्रकाश ध्रुव,संतोष कुंजाम,रोहित दीवान,प्रेमलाल नगारची,भीखम लाल नेताम,रामेश्वर मरकाम,खिलेश नेताम,संत नेताम,होमन सिंह कतलाम,कृष्णा नेताम,कुलेश्वर छेदैहा,हेमंत छेदैहा,प्रदुमन नगारची,टोकेश्वर सिंह नेताम,रामलाल मंडावी,लीलाराम कंवर,संतराम नगारची,कांग्रेस नगारची,असंतराम सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।