Home Latest 24 से 26 सितम्बर तक क्रमोन्नति के लिए शिक्षक देंगे नियोक्ता को...

24 से 26 सितम्बर तक क्रमोन्नति के लिए शिक्षक देंगे नियोक्ता को आवेदन

शिक्षा विभाग व पंचायत की पूर्व सेवा के आधार पर भी दें आवेदन, 98 वाले शिक्षा कर्मी 2 क्रमोन्नति के हकदार, सहायक शिक्षक को क्रमोन्नति से बड़ा लाभ

धमतरी | छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ शासन से शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानते हुए भूतलक्षी प्रभाव से समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन शुरू से ही समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान के लिए संघर्ष करती रही है, उन्होंने कहा है कि सहायक शिक्षिका सोना साहू प्रकरण में बिलासपुर हाई कोर्ट के डबल बेंच के फैसले के आधार पर सभी सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याताओं को जिनकी सेवा अवधि 10 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन्हें समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ तत्काल प्रदान किया जाना चाहिए। शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानक़र पूर्व सेवा की गणना पंचायत विभाग तथा शिक्षा विभाग की सेवा अवधि को जोड़ते हुए यथा – 1998 से 2007 तक की सेवा अवधि हेतु प्रथम समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान, 2008 से 2017 तक हेतु द्वितीय समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान तत्काल प्रदान किया जाये, इसी अनुक्रम में समस्त सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याता (एलबी संवर्ग) को प्रथम नियुक्ति तिथि से 10 वर्ष सेवा अवधि के गुणांक में समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाये। हजारो शिक्षकों का संविलियन से पूर्व सेवा 10 वर्ष पूर्ण नही हुआ है, उन्हें भी संविलियन के पूर्व व संविलियन के पश्चात की सेवा मिलकर 10 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम नियुक्ति तिथि की सेवा गणना कर क्रमोन्नति/ समयमान वेतन निर्धारण कर लाभ दिया जावे। चूंकि शिक्षक एलबी संवर्ग को समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान दिए जाने का वादा विधानसभा चुनाव 2023 के जन घोषणा पत्र के अनुसार मोदी की गारंटी में शामिल है, अतः छत्तीसगढ़ शासन शीघ्र ही समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को पूर्ण करे। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक सविता छाटा बी यदु बलराम तारम रामदयाल साहू गेवाराम नेताम शैलेन्द्र कौशल दिनेश साहू रमेश यादव नंदकुमार साहू गणेश साहू तीरथ राज अटल दीनानाथ पाण्डेय राहुल नेताम कैलाश साहू आशीष नायक ने समस्त शिक्षकों को आव्हान किया है कि सभी प्रदेश भर के सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याता गण आगामी 24, 25 तथा 26 को ज्ञापन दे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि सोना साहू प्रकरण को आधार मानते हुए सभी शिक्षक साथी व्यक्तिगत रूप से अपने नियोक्ता को 24 सितंबर को अपने – अपने जिला पंचायत में, 25 सितंबर को जनपद पंचायत में तथा 26 सितम्बर को सम्बंधित विकासखंड खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से आवेदन सौपे। आवेदन का प्रारूप व जरूरी दस्तावेज के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो से सहयोग ले
डॉ भूषण लाल चंद्राकर जिलाध्यक्ष धमतरी

error: Content is protected !!
Exit mobile version