23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न रायपुर जोन ओवरऑल चौम्पियन

75

विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने किया पुरस्कृत

धमतरी l  23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता स्कूल शिक्षा विभाग नेटबाल बालक/बालिका एवं कुश्ती फ्रीस्टाइल बालक/बालिका, कुश्ती ग्रीकोरोमन बालक की प्रतियोगिता का आज पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर महापौर नगरपालिक निगम धमतरी, श्री विजय देवांगन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, सदस्य श्रीमती कविता बाबर, श्री राजेश ठाकुर उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक डॉ.ध्रुव ने आये हुए खिलाड़ियों को खेल और सांस्कृतिक नगरी धमतरी में आने के लिए स्वागत करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप खेल के माध्यम से छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में हर वर्ग के लोग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए हैं।

राज्य स्तरीय नेटबाल प्रतियोगिता में रायपुर जोन का सभी वर्गों में दबदबा रहा तथा कुश्ती की प्रतियोगिता में बिलासुपर, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर जोन ने अपने-अपने आयु व वजन समूह में बेहतर प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर सर्वाेदय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बारहमासी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। प्रतिवेदन पठन एवं स्वागत उद्बोधन जिला शिक्षा अधिकारी श्री ब्रजेश वाजपेयी ने किया। मंच संचालन श्री हरीश देवांगन तथा आभार प्रदर्शन श्री लक्ष्मण राव मगर ने किया।

गत 21 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आयोजित हुए 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अंतिम परिणाम-

खेल का नाम – नेटबाल, बालक/बालिका

क्रं. आयु वर्ग प्राप्त स्थान जोन (संभाग) का नाम

1 14 वर्ष बालक प्रथम रायपुर जोन

द्वितीय बिलासपुर जोन

तृतीय दुर्ग जोन

 

2 नेटबाल

14 वर्ष बालिका प्रथम रायपुर जोन

द्वितीय बिलासपुर जोन

तृतीय दुर्ग जोन

3 नेटबाल

17 वर्ष बालक प्रथम रायपुर जोन

द्वितीय बिलासपुर जोन

तृतीय दुर्ग जोन

4 नेटबाल

17 वर्ष बालिका प्रथम रायपुर जोन

द्वितीय दुर्ग जोन

तृतीय बिलासपुर जोन

5 नेटबाल

19 वर्ष बालक प्रथम रायपुर जोन

द्वितीय बिलासपुर जोन

तृतीय दुर्ग जोन

6 नेटबाल

19 वर्ष बालिका प्रथम रायपुर जोन

द्वितीय दुर्ग जोन

तृतीय बिलासपुर जोन

 

खेल का नाम – कुश्ती (फ्रीस्टाइल) वर्ग – 14 वर्ष ( बालिका )

क्रं. प्राप्त स्थान संभाग

1 प्रथम बिलासपुर जोन

द्वितीय सरगुजा जोन

तृतीय बस्तर जोन

खेल का नाम – कुश्ती (फ्रीस्टाइल) वर्ग – 17 वर्ष ( बालिका )

2 प्रथम रायपुर जोन

द्वितीय बस्तर जोन

तृतीय बिलासपुर जोन

खेल का नाम – कुश्ती (फ्रीस्टाइल) वर्ग – 19 वर्ष ( बालिका )

3 प्रथम रायपुर जोन

द्वितीय दुर्ग जोन

तृतीय बिलासपुर जोन

खेल का नाम – कुश्ती (फ्रीस्टाइल) वर्ग – 14 वर्ष ( बालक )

4 प्रथम रायपुर जोन

द्वितीय दुर्ग जोन

तृतीय सरगुजा जोन

खेल का नाम – कुश्ती (फ्रीस्टाइल) वर्ग – 17 वर्ष ( बालक )

5 प्रथम बिलासपुर जोन

द्वितीय दुर्ग जोन

तृतीय बस्तर जोन

खेल का नाम – कुश्ती (फ्रीस्टाइल) वर्ग – 19 वर्ष ( बालक )

6 प्रथम रायपुर जोन

द्वितीय सरगुजा जोन

तृतीय बिलासपुर जोन

 

खेल का नाम – कुश्ती (ग्रीकोरोमन) वर्ग – 17 वर्ष ( बालक )

क्रं. प्राप्त स्थान संभाग

1 प्रथम दुर्ग जोन

द्वितीय बिलासपुर जोन

तृतीय रायपुर जोन

 

खेल का नाम – कुश्ती (ग्रीकोरोमन) वर्ग – 19 वर्ष ( बालक )

2 प्रथम बस्तर जोन

द्वितीय सरगुजा जोन

तृतीय दुर्ग जोन