Home Uncategorized 21 एवं 22 को विशेष अभियान

21 एवं 22 को विशेष अभियान

धमतरी | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ सरकार के संयुक्त प्रयास में सभी जिला मुख्यालय में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा दी जा रही है। जिला कार्यकम प्रबंधक डॉ.प्रिया कंवर ने बताया कि आगामी 21 एवं 22 मई 2024 को विशेष अभियान के तहत् हाई बी.पी. की शिकायत, शुगर की बीमारी है या किसी भी कारण से रक्त जांच में किएटिनीन की मात्रा 5 से अधिक आता है, ऐसे मरीज की जांच की जाएगी। जिनको डायलिसिस की आवश्यकता होती है, उन मरीजों का जिला अस्पताल में डायलिसिस निःशुल्क किया जायेगा व अन्य मरीज भी जो प्राइवेट अस्पतालों में मोटा फीस देकर डायलिसिस कराते हैं उन्हे भी निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा दिया जाता है। यह सुविधा जिला अस्पताल में इसकॉज संजीवनी के सहयोग से उपलब्ध है। इसलिए जो मरीज जिन्हे डायलिसिस की आवश्यकता होती है. कभी भी जिला अस्पताल आकर चिकित्सकीय परामर्श के बाद निःशुल्क डायलिसिस करा सकते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version