2023 के सर्वजन हिताय बजट के लिए आनंद पवार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

123

मुख्यमंत्री जी ने ज्योत रसीद को मस्तक पर रख स्वयं प्रदान की ज्योत की सहयोग राशि
जल्द बनेगा दोनर-खरेंगा मार्ग एवं अन्य सड़को की स्वीकृति,युवा नेता आनंद पवार द्वारा ध्यानाकृष्ट कराने पर मख्यमंत्री ने एडीबी को दिया निर्देश

धमतरी | विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर में इस वर्ष की चैत्र नवरात्रि में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने भी ज्योति कलश की स्थापना करवाई,इस ज्योति कलश की रसीद,माता की चुनरी और प्रसाद लेकर माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार मुख्यमंत्री निवास पहुँचे एवं मुख्यमंत्री जी से भेंट की,ज्योति कलश की रसीद प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसे अपने मस्तक से लगाया और सहयोग राशि प्रदान की इसके बाद जब आनंद पवार ने खरेंगा-दोनर अन्य सड़क मार्गों के संबंध में मुख्यमंत्री का ध्यानाकृष्ट करवाया तो मुख्यमंत्री ने तत्काल एडीबी को इस संबंध में निर्देशित किया,उन्होंने एक किसान होने के नाते 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी कि संबंध में की गई ऐतिहासिक घोषणा के लिए धन्यवाद दिया,जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार देश में सबसे अधिक मूल्य पर सबसे अधिक उपज खरीदने वाली एकमात्र सरकार बन जाएगी।

उन्होंने बेरोजगारी भत्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,गोठान समिति के अध्यक्षों,ग्राम पटेलों और कोटवारों के बढ़ाए गए मानदेय के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।इसके अलावा क्षेत्र की सड़को की मरम्मतकार्य सहित अन्य छोटी बड़ी समस्याओं से मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाते हुए उनसे इनके निवारण का आग्रह किया।