2000 करोड़ के शराब घोटाले के विरोध मे भाजपा का महाधरना

122

गाँधी मैदान मे जुटेंगे भाजपाई

धमतरी । शराबबंदी का वादा कर सत्ता हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मे देश का सबसे बड़ा शराब घोटाला उजागर हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय ने घोटाले की तह तक जाकर घोटाले मे शामिल लोगों पर कार्यवाही प्रारंभ की है। ई डी द्वारा की गयी अभी तक की जाँच से स्पष्ट है कि व्यापक स्तर पर जनता के पैसे की लूट हुई है। इस घोटाले को लेकर भाजपा हमलावर है। विगत 2 दिनों से ब्लॉक और मंडल स्तर पर युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं संगठन के माध्यम से पुतला दहन इत्यादि कार्यक्रम संपन्न हुए हैं। 11 मई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जिला संगठन द्वारा महाधरना आयोजित किया गया है। धमतरी के गाँधी मैदान में गुरुवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक महाधरना आयोजित है। इसमें प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, मोर्चा पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी सहित शक्ति केंद्र एवं बूथ के कार्यकर्ता तथा नगरीय निकायों एवं त्रि स्तरीय पंचायतों के समस्त जनप्रतिनिधि भी अपनी उपस्थिति देंगे।

जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने बताया कि लगातार सामने आ रहे घोटालों से अब छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो चुकी है और बहुत तेजी से परिवर्तन की लहर छत्तीसगढ़ में चलने लगी है। आने वाले चुनावों में छत्तीसगढ़ भी कांग्रेस से मुक्त होना निश्चित है।  पवार ने सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की है।