160 युवक-युवतियाॅं व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर नगरी में शामिल हुए

216

धमतरी | श्रीगायत्री शक्तिपीठ धमतरी के संरक्षण में शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में गायत्री शक्तिपीठ नगरी द्वारा व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन 01 जून से 06 जून तक तहसील साहू समाज भवन नगरी में किया गया । स्वस्थ युवा, संबल राष्ट्र, स्वालंबी युवा, समर्थ राष्ट्र, शालीन युवा, श्रेष्ठ राष्ट्र, सेवाभावी, सुखी राष्ट्र परमपूज्य गुरूदेव के द्वारा लिए गए संकल्प मनुुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण को साकार करने व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर में युवाओं को नई दिशा दिया गया । वर्तमान समय में आधुनिकता के युग में युवा वर्ग भटकने की स्थिति में है इनके भटकाव न हो इसके उददेश्य से श्रेष्ठ चरित्रवान एवं चिंतनशील युवा ही किसी राष्ट्र के भविष्य है ।

अपने अभिभावकोिं के स्वर्णिम सपनों को सकार करने वाली परिवार व राष्ट्र का गौरव बढ़ाने वाली युवा पीढ़ी से भला कौन गौरवान्वित नहीं होगा । संवेदना एवं साहस से भरी युवा शकित् जिस क्षेत्र मकें भी आगे बढ़ जाये वही चमत्कार पैदा कर देते हैं । राजनीतिक क्षेत्र में गांधी जी, बाल गंगाधर तिलक हो, अध्यात्म के क्षेत्र में महर्षि अरविंद हो या देशभक्त अमर शहीद भगत सिंह स्वयं युग निर्माण योजना के संस्थापक पं.श्रीराम शर्मा आचार्य सभी ने अपने जीवनकाल में संबंधित क्षेत्रों में पदार्पण किया एवं शिखर पर जा पहुंचे आज के युवक युवतियां स्वस्थ तन , असंतुलित भटकते हुए मन को लेकर दिशाहीन जीवन जीने के लिए विवश है ऐसे विषम परिस्थितियों में युग निर्माण योजना युवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

युवा शिविर के टोली नायक कुलदीप कृष्ण भारती, नुकेश साहू, हेमराज निर्मलकर, दिलीप, बलराम साहू कुमारी श्रद्धा साहू, लक्ष्मीसेन की टीम ने युवाओं में होने वाले तनाव उस पर प्रबंधन हेतु कक्षाएं एवं युवाओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए आज के युवाओं द्वारा किए जाने वाले गलत आदतों का अनुसरण न करने एवं उसे बचने के विभिन्न उपायों के बारे में भी विस्तार से बताया गया । योगासन, योगाभ्यास द्वारा सिखाया गया ।

युवाओं का पर्सनालटी डेवलेपमेंट कैसे किया जाता है भारतीय वेशभूषा के बारे में भी बताया गया । यह शिविर में 160 युवक युवतियां ने बढ़ चढ़कर हिस्सालिया । समापन कार्यक्रम में विधान सभा क्षेत्र सिहावा विधायक डाॅ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि युवाओं में युग परिवर्तन करने की शक्ति है , संविधान , समाजवाद, लोकतंत्र, विविधता में एकता पर प्रकाश डाला गया । प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय से बहन जी माधुरी, बहन मूलेश्वरी ने युवाओं को एक नई दिशा की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में रमेश कुमार सार्वा, तीरथ साहू, चित्रभान , तजस , रामकुमार सामरथ, श्रीमती गायत्री बोदले, श्रीमती रामकुंवर सार्वा, टिकेश्वर साहू, दिनेश्वरी साहू, अशोक मरकाम, मिश्री लाल साहू, चंद्रहास कश्यप, विद्या, शंहित , साधना अग्रवाल, रामबाई, आदिल,श्रीमती निर्मला साहू, धारणी कश्यप, ट््स्टी राजकुमार साहू, प्रदीप कुमार साहू, गोविंदमिनपाल,घनश्याम ठाकुर, शेषनारायण गजेन्द्र,कौशल साहू ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाये |