Home Local 16.22 लाख की राशि से रामपुर वार्ड में बनेगी नाली, जनप्रतिनिधियों ने...

16.22 लाख की राशि से रामपुर वार्ड में बनेगी नाली, जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन

धमतरी | रामपुर वार्ड में कपिल ऑटो सेंटर से गौरा-चौरा तक आर.सी.सी नाली निर्माण होने से वार्डवासियों को समस्याओं से निजात मिलेगी | इनकी लागत राशि 16.22 लाख रुपए है | निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर विजय देवांगन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, सभापति अनुराग मसीह, आनंद पवार, वार्ड पार्षद धनीराम सोनकर एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।तत्पश्चात वार्डवासियों की मांग पर वार्ड का भ्रमण किया गया |

वार्ड के नागरिकों ने तालाब की सफाई , पचरी निर्माण , कपिल ऑटो सेंटर के पीछे सुलभ शौचालय से देवलाल साहू घर तक नाली निर्माण सहित विभिन्न समस्याएं महापौर के समक्ष रखी |महापौर ने तत्काल उपस्थित अधिकारी को तालाब में घाट मरम्मत का आदेश दिया | शेष नाली के लिए इस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया । सुलभ को डिस्मेंटल करने की मांग वार्डवासियों द्वारा की गई |इस  संबंध में लिखित में आवेदन मांगा गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, चोवाराम वर्मा, अवैश हाशमी, रूपेश राजपूत, राजेश पांडे, पार्षद दीपक सोनकर, सुशीला तिवारी, सविता तोमन कवंर, आलोक जाधव, एनएसयूआई अध्यक्ष राजा देवांगन, गजानंद रजक, सहायक अभियंता एस.आर सिन्हा, उप अभियंता नमिता नागवंशी, प्रताप देवांगन, अशोक डागा, सतीश निर्मलकर, भगत देवांगन, प्रेमू साहू, मुन्ना कसेर, विनोद देवांगन, भूषण देवांगन, मुन्ना राजपूत, युगल साहू,चेतन साहू, राजकुमार कश्यप, तीजबाई आदि उपस्थित थे|

error: Content is protected !!
Exit mobile version