
धमतरी | 15 अगस्त के 75 वीं वर्षगांठ पर सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम बोडरा में झंडा रोहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरीश चंद साहू करोड़पति अभिकर्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता हंसराज साहू संयोजक सरस्वती शिशु मंदिर बोडरा विशिष्ट अतिथि चुन्नू राम साहू दूज राम साहू नंद झरोखा साहू बलराम साहू विद्यालय के प्रधानाचार्य पद्मनी यादव भुनेश्वरी गीतांजलि गुप्ता तुकेश्वरी ग्राम के गणमान्य नागरिक माताएं विद्यालय के भैया बहन उपस्थित हुए आप सबको 15 अगस्त की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं |