15अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण

64

धमतरी| भाजपा जिला कार्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर , प्रदेश मंत्री रामू रोहरा एवम भाजपा पदाधिकरियो की उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गयी |

जिला भाजपा कार्यालय में सुबह 7.00 बजे हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ठाकुर शशि पवार ने कहा 76 वे स्वतंत्रता दिवस के इस गौरवपूर्ण अवसर पर हम सभी देश की एकता अखंडता और राष्ट्रहित के लिए समर्पित होकर जनहित के प्रति हम सभी अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेगे | देश की आजादी के अमृत महोत्सव के स्वर्णिम काल मे भाजपा संग़ठन ने देश की आजादी में अपना अमूल्य योगदान देने वाले वीर शहीदों के सम्मान में राष्ट्रभक्ति की भावना से भरे हुए अनेकों कार्यक्रम का आयोजन कर अमर वीर सपूतों को श्रद्धांजली दिया है | शशि पवार ने कहा कि देश प्रदेश के साथ हम अपने शहर ,गांव,घर समाज के विकास की हित में अपना बेहतर योगदान दे सके ये संकल्प हम सभी को लेना है |

भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने भी स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर वीर शहीदों सहित सभी बलिदानियों की कुर्बानियों को हम नमन करते है जिनके त्याग तपस्या और बलिदान से हम स्वतंत्र भारत का हिस्सा बने है | ध्वजारोहण रोहण पश्चात ध्वजारोहण पश्चात उपस्थित जनो को मिष्ठान वितरण किया गया |

जिला भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण के अवसर पर प्रमुख रूप से श्यामादेवी साहू कविंद्र जैन, बीथिका विश्वास, चंद्रकला पटेल , रेशमा शेख एनपी गुप्ता,विजय साहू, उमेश साहू, प्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा राजेंद्र शर्मा कुलेश सोनी धनीराम सोनकर विनोद रनसिंह नील पटेल अवनेंद्र साहू केवल साहू सूरज शर्मा सुशीला तिवारी सुनीता पंजवानी पार्वती वाधवानी नीतू त्रिवेदी नमृता पवार रितिका यादव सरिता आसाई गायत्री सोनी, सरोज देवांगन, संतोषी, नीतू त्रिवेदी उपस्थित हुए।