
धमतरी | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में बड़े हर्षोल्लास के साथ विदाई समारोह का आयोजन कर कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। समारोह में प्रचार्य एस के साहू ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन 11वी के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएमडीसी अध्यक्ष श्रीधर्मेंद्र कुमार साहू एवं संकुल समन्वयक एचडी साहू रहे। शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को लेखन सामग्री भेंट स्वरूप देकर परीक्षा के लिए मार्गदर्शन किया।
12वो के छात्रों द्वारा स्कूल को गिफ्ट प्रदान किया गया । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया एवं यादगार में फोटो लिया गयाl इस मौके में प्राचार्य श्री एस के साहू अवध राम साहू जयंत कुमार साहू ,शिक्षक अमित कुमार, प्रीतम लाल, किरण भावना ,विद्या कीर्तिलता, दीपेश कोसरिया दिलीप कुमार , तूकेश्वरी एवं 11वीं 12वीं के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।