12 नग हीरे के साथ आरोपी गिरफ्तार,थाना बोराई पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

421

मुखबीर सूचना व संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुछताछ में बेस किमती रत्न हीरा का खुलासा आरोपी के कब्जे से 12 नग बेशकिमती रत्न हीरा बरामद आरोपी गिरफ्तार

थाना बोराई पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

धमतरी | पुलिस अधीक्षक प्रफुल ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधों के नियंत्रण की रोकथाम करने समय समय पर बोराई पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय  अधिकारी  मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में विगत लंबे समय से बेस किमती रत्न हीरा तस्करी करने वाले गिराह को पकड़ने का हिदायत दिया गया था|

जो वर्तमान थाना प्रभारी  युगल किशोर नाग द्वारा सभी स्टाफ के साथ गिरोह को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था, परन्तु अज्ञात गिरोह का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था जो दिनांक 03 अगस्त 2021 को मैनपुर बनियाडिह तिराहा मेन रोड में  युगल किशोर नाग के नेतृत्व में हमराह स्टाफ प्रआर 130 आर0 150.311,224,493 द्वारा ग्रामीणों के वेशभूषा में रहकर मैनपुर बनियाडिह तिराहा मेन रोड के पास संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर सतत निगाह रखी जाकर निगरानी की जा रही थी उसी दौरान आरोपी ईशु शर्मा  पिता यसवंत प्रसाद शर्मा उम्र 29 वर्ष साकिन मैनपुर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद एवं उगेन्द्र नेताम पिता सदाराम नेताम उम्र 26 व साकिन काटाकुर्रीडीह थाना केरेगांव जिला धमतरी मैनपुर बनियाडिह मेन रोड में आये जिसे घेराबंदी कर संदेही से बारिकी से पुछताछ किया |

तलाशी लेने पर आरोपी के पैंट के जेब में एक पारदर्शी पॉलिथिन के अंदर सफेद कागज के अंदर 12 नग बेशकिमती रत्न हीरा जैसे छोटे छोटे आकार को वजह सबुत में जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया थाना बोराई में इस्तगासा क्रमांक 02 / 2021 धारा 41(1+4) दंड प्रक्रिया संहिता / 379 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है गिर0 आरोपी को रिमांड पर माननीय जे एम एफ सी न्यायालय नगरी के समक्ष पेश किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम 01. ईशु शर्मा पिता यशवंत प्रसाद शर्मा उम्र 29 व साकिन मैनपुर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद 02 डगेन्द्र नेताम पिता सदाराम नेताम उम्र 26 वर्ष साकिन काटाकुर्री डीह थाना करेगाव जिला धमतरी संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी श्री युगल किशोर नाग प्रआर० 130 रिखी राम साहू आरक्षक 150 रामाधार कोर्राम  आरक्षक 311 दीपक कुमार साहू आरक्षक 224 पुनसिंग साहू आरक्षक 493 हरिश नेताम द्वारा ग्रामीणों के देशभुषा में रहकर सराहनीय  योगदान रहा।