11 सितम्बर 2021 को वर्ष का द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन, बीमा कम्पनियों के अधिकारियों के साथ विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक

217

बीमा कम्पनियों के अधिकारियों के साथ विडियों कॉन्फ्रेंस  के माध्यम से बैठक
धमतरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार देश के समस्त न्यायालयों में  11 सितम्बर 2021 को वर्ष का द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक शमनीय मामलों, सिविल प्रकरण, श्रम विवाद, भू अर्जन, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, वैवाहिक विवाद, धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम, राजस्व प्रकरण तथा टेलीफोन, जलकर, विद्युत, बैंक ऋण संबंधी एवं अन्य प्रीलिटिगेशन प्रकरण विभिन्न खंडपीठ में निराकरण हेतु रखे जाएंगे।


नेशनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी श्री सुधीर कुमार के दूरभाष पर दिये गये निर्देशानुसार श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(एफ.टी.सी.) धमतरी श्रीमती सुनीता टोप्पो की अध्यक्षता में 09.08.2021 को जिला न्यायालय धमतरी के विडियों कांफ्रेसिंग कक्ष में बीमा कम्पनियों के विधि अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक आयोजन किया गया। जिसमें मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के लंबित प्रकरणों को अधिक से अधिक मात्रा में चिन्हांकित कर निराकरण करने हेतु कहां गया। जिस पर बीमा कम्पनी के अधिकारियों के द्वारा मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण जिला धमतरी में लंबित मामलों की चिन्हांकन का कार्य किया जाना बताया गया तथा यह भी बताया गया कि चिन्हांकित प्रकरणों की जानकारी विधिक अधिवक्ता को अतिशीघ्र सूचित कर दी जावेगी।
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर त्वरित निराकरण किया जा सकता है। लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों की अपील नहीं होती तथा इससे समय एवं धन के अपव्यय को रोेका जा सकता है। लोक अदालत के माध्यम से वैमनस्य व कटुता को मिटाकर भाईचारे एवं बंधुता की भावना को बढ़ा सकते हैं। इसलिए पक्षकारो को सूचित किया जाता है कि वे अपने-अपने अधिवक्ताओं के साथ मिलकर राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु न्यायालय में राजीनामा आवेदन प्रस्तुत कर अपने अपने प्रकरण को राजीनामा हेतु  11.09.2021 को रखवाने का कष्ट करेंगे।
उक्त बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी के सचिव श्री सतीश कुमार खाखा तथा युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस के विधि अधिकारी श्री रविन्द्र जी, ओरिएंटल इंश्योरेंस कम्पनी के विधि अधिकारी श्री नीलेश पैकरा जी, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी के विधि अधिकारी श्री महेश जी तथा नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी के शाखा प्रबंधक श्री एक्का जी उपस्थित थे।