
धमतरी | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के तत्वावधान में सोरिद नगर के सामुदायिक भवन में ( कालीमंदिर के पीछे ) 10 दिवसीय खुशियों को जीवन में आने का अवसर दो विषय पर आयोजित शिविर का उदघाटन माननीय अतिथियों की उपस्थिति में हुवा | कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि माननीय भ्राता सी.एच बांडे जी अध्यक्ष सामुदायिक भवन , भ्राता कामता प्रसाद साहू जी, भ्राता एच्.एल.गजेन्द्र जी ,श्रीमती सुमन साहू जी, श्रीमती रुकमनी गजेन्द्र जी, श्रीमती किरण साहू जी ,राजयोगिनी सरिता दीदी जी, राजयोगिनी प्राजक्ता दीदी जी की उपस्थिति में परमात्म स्मृति एवम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया |
सरिता दीदी ने सभी कालोनी वासियों को आशीर्वच के रूप में कहा मानव जीवन बना ही खुशियों के लिए है, अपने ख़ुशी का रिमोट किसी के हात में नहीं देना है | अपना विचार, व्यवहार, संस्कार ही हमें खुश रख सकते है |
शिविर की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन ने पहले दिन के वक्तव्य में सभी को खुश रहने के तीन टिप्स दिए १. सकारात्मक चिंतन – हम अपने विचारो को पॉजिटिव ही नहीं लेकिन पॉजिटिव से भी ऊँचा महान बना ले क्यूंकि ऊँचे विचार वाले व्यक्ति ही अपने जीवन में चमत्कार कर सकते है ,छोटे विचार वाले व्यक्तियों को हर छोटी बात परेशान करती है और जिनके विचारो में महानता हें उन्हें बड़े से बड़ी बात भी परेशान नहीं कर सकती | 2. यह वक्त भी गुजर जायेगा – ये सभी को महामंत्र दिया गया | सब दिन होत न एक समान इसलिय वर्तमान की परेशानियों से कभी मायूस नहीं होना है |3. शुभ भावना – सभी को आज का दिन . शुभ भावना का दिवस मनाने के लिए कहा ,हर एक के प्रति शुभ भावना ,इसमे बहुत चमत्कारिक शक्ति है | इससे बिगड़े हुए सम्बन्ध सुधर जाते है ,बिगड़ा हुवा काम बन जाता है |
आगे ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन ने जानकारी देते हुए कहा यह शिविर दिनांक 27 मई से 5 जून तक प्रतिदिन संध्या 6 से 7 बजे सोरिद नगर के सामुदायिक भवन में ( कालीमंदिर के पीछे ) चलेगा | शिविर में प्रतिदिन अलग अलग उत्सव भी मनाये जायेंगे |