Home Latest 05 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध की गई कार्यवाही

05 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध की गई कार्यवाही

थाना नगरी क्षेत्र के बाजार पारा नगरी में खेल रह 05 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कि गई वैधानिक कार्यवाही,पांचों आरोपियों से नगद 1550/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश पत्ती किया गया जप्त, नगरी पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) जुआ एक्ट (छ.ग.) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

धमतरी | पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जुआ सट्टा,अवैध शराब एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी नगरी को मुखबिर से सूचना मिली कि बाजार पारा नगरी में कुछ व्यक्तियों के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेल रहें हैं की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो 05 जुआडियान को पुलिस आरोपियों को मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया,कुछ आरोपीगण पुलिस को देखकर भाग गए।

मौके पर जुआ खेलते पांच पकड़े गये व्यक्तियों को नाम पता पूछने पर अपना नाम नारायण पिता दयालू राम नषिाद उम्र 35 वर्ष, हेमंत साहू पिता राजू साहू उम्र 25 वर्ष, नरसिंह पटेल पिता तुलाराम पटेल उम्र 34 वर्ष, ओमप्रकाश पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 25 वर्ष. रितु कुमार पिता जमुनालाल साहू उम्र 29 साकिनान नगरी थाना नगरी का रहने वाला बताये मौके पर फड़ से नारायण निषाद द्वारा दांव पर लगाये 150/- रूपये एवं तलाशी पर 50/- रूपये, हेमंत साहू फड़ से 200/- रूपये तलाशी से 100/- रूपये नरसिंह पटेल फड़ से 300/- रूपये तलाशी से 200/- रूपये ओमप्रकाश पटेल फड से 150/- रूपये तलाशी से 100/- रूपये रितु कुमार साहू फड से 200/- तलाशी से 100/- रूपये तास के 52 पत्ते एवं कुल रकम 1550/- रूपये नगदी समक्ष गवाहन के जप्त कर थाना नगरी के अपराध क्रमांक 34/24 धारा 3(2) जुआ एक्ट छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपीगण-:
01 नारायण पिता दयालू राम निषाद उम्र 35 वर्ष,
02-हेमंत साहू पिता राजू साहू उम्र 25 वर्ष,
03-नरसिंह पटेल पिता तुलाराम पटेल उम्र 34 वर्ष, 04-ओमप्रकाश पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 25 वर्ष
05 रितु कुमार पिता जमुनालाल साहू उम्र 29 पांचों साकिनान नगरी थाना नगरी जिला धमतरी(छ.ग.)

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरी.टुमन लाल डडसेना,सउनि.श्रीराम पटेल, आरक्षक पंकज प्रधान,दुष्यंत सिन्हा,महाबली सलाम,हेमलाल ध्रुव का विशेष भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Exit mobile version